Arahnath Tonk | अरहनाथ टोंक - श्री सम्मेद शिखर जी



भगवान अरहनाथ की टोंक-इस टोंक का नाम नाटक कूट है। यहाँ से अरहनाथ भगवान ने एक हजार अन्य साधुओं के साथ मोक्षपद प्राप्त किया था। इसी टोंक से निन्यानवे कोटि, निन्यानवे लाख एवं नौ सौ निन्यानवे अन्य साधुओं ने मोक्ष प्राप्त किया। भाव सहित इस टोंक के वंदन से छियानवे कोटि उपवास का फल प्राप्त होता है

Comments